राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने देर रात एक ट्वीट कर राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने ट्वीट किया कि कर्ज के बोझ तले दबे किसान लगातार खुदकुशी कर रहे हैं, लेकिन राज्य की कांग्रेस सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। श्रीगंगानगर में पहले मखन सिंह तथा अब किसान महेन्द्र वर्मा द्वारा आत्महत्या के मामले की जितनी निंदा की जाए कम है। ऐसी सरकार को जनता कभी माफ नहीं करेगी।
क्या है मामला
बता दें कि श्रीगंगानगर के सादुलशहर तहसील के गांव छापांवाली निवासी 36 वर्षीय महेंद्रकुमार ने कर्ज चुकता न हाे पाने पर कीटनाशी का सेवन कर लिया और रविवार शाम काे इलाज के दाैरान जिला मुख्यालय पर उसका निधन हो गया। महेंद्र के परिवार के सिर पर एसबीआई सादुलशहर शाखा का दाे साल से सवा 6 लाख का कर्ज बकाया चला आ रहा था। बैंक उससे बार-बार कर्ज चुकता करने काे तकाजा कर रहा था। कर्ज उतारने की काेई जुगत नहीं बैठती दिखी ताे हार मानकर शनिवार काे उसने कीटनाशी का सेवन कर लिया।
प्रदर्शन पर बैठा किसान का परिवार
परिवार के साथ गांव के बड़ी संख्या में लोग सरकार से मृतक किसान के संपूर्ण कर्ज माफी के साथ ही परिवार के चारों मासूम बच्चों सहित दोनों महिलाओं के भरण-पोषण के लिए आर्थिक मदद की मांग कर रहे हैं। इस बात को लेकर जिला अस्पताल के पार्क में ग्रामीणों के साथ ही किसान संगठनों का धरना शुरू हो गया है।