काम दिलाने के बहाने ननद-भौजाई से पांच लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म

 शहर के देवनगर पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाली ननद भौजाई ने पांच युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का आरोप  लगाया है। नशीला पदार्थ  पिलाकर यह वारदात की गई। फिर अश्लील फोटोग्राफ्स से उन्हें ब्लैक मेल करने के साथ तीन माह से यौनाचार चलता रहा। रविवार रात पीडि़ताएं देवनगर थाने पहुंची और केस दर्ज करवाया। एक पीडि़ता नाबालिग है। पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया है। आज इनका मेडिकल करवाया गया।  पुलिस नामजद बदमाशों की तलाश में लगी है। 



देवनगर पुलिस ने सोमवार को बताया कि थाना क्षेत्र की रहने वाली तीस वर्षीया विवाहिता ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि करीब तीन माह पूर्व राजीव गांधी कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाले वसीम, साहिल, बाबा, फैज और राज ने उसको सिसोदिया गार्डन के पास काम दिलाने के बहाने बुलाया जिस पर वो अपनी नाबालिग ननद के साथ वहां  पहुंची। आरोपियों ने उसको और उसकी ननद को कोई नशीला पदार्थ पिला दिया। इससे वो दोनों बेहोश हो गई और आरोपियों ने इस दौरान उसके साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया और रिकार्डिंग कर दी। इस रिकार्डिग को सार्वजनिक करने की धमकियां देकर वे उनका यौन शोषण के साथ ब्लैकमेल करने लगे।